Building a strong sense of community in Greenville College
Community - Building Approaches
ज्ञान प्रदान करने की शुरुवात शिक्षक से होती है | शिक्षक का दायित्व होता है कि वह विधार्थियों को उचित वातावरण ,वर्तमान तथ्यों तथा सही दिशा निर्देशन में विधार्थियों का सम्पूर्ण आत्मविकास व सर्वांगीण विकास की शिक्षा प्रदान करें सन् 2008 में हमारी शिक्षण संस्थान Bagaria B.Ed. College स्थापना के बाद से ही हम विधार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को खोजने ,उनका विकास करने तथा उन्हें अनुभवी शिक्षक बनाने पर किरण केंद्र करते आ रहे हैं। हमारे सामाजिक विकास का आधार ही शिक्षक होते है। इसलिए हमारी टीम और टीचर्स प्रत्येक स्टूडेंट्स पर ध्यान देते है तथा उनकी छोटी -छोटी उपलब्धियों पर उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है। मैं अपने सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स से यही कहना चाहता हूँ कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार कठिन परिश्रम व मेहनत करें। जिससे वह हमारे समाज का आइना बन कर समाज के लिए आदर्श व्यक्तित्व व नए कीर्तिमान स्थापित कर सके।
is proudly powered by WordPress